HomeComputer FundamentalDefinition of Computer - Free Basic Computer Course 2023

Definition of Computer – Free Basic Computer Course 2023

कंप्यूटर क्या है ? (What is Computer ?) Definition of Computer

Computer Tutorials Live आज आपके लिए लेकर आया है Definition of Computer. जिसमे हम आपको बताने वाले है की Computer क्या होता है ? और Computer कैसे काम करता है |

दोस्तों आज हम आपसे बात करने वाले है “What is a Computer in Hindi?” हम आपके लिए ले कर आये है कंप्यूटर और उसके बारे में पूर्ण जानकारी वो भी हिंदी में | तो चलिए शुरू करते है Definition of Computer “कंप्यूटर की परिभाषा” से |

Definition of Computer in Hindi
Definition of Computer in Hindi

“ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक स्वचालित मशीन है जिसका प्रयोग गणितीय और तार्किक कार्यों के लिए किया जाता है | कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो इनपुट डिवाइस से सूचना को स्वीकार करता है दिए गये निर्देशों के अनुसार कार्य करता है और सुचना को संजोकर (भंडारण करना) रखता है |”

Definition of Computer according to Oxford University

Computer एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जिसका प्रयोग गणना करने के लिए किया जाता है | कंप्यूटर के बारे में ज्यादा जानने के लिए आईये हम एक शब्द “Compute” से शुरू करते है जिसका मतलब है गणना करना “to Calculate” हम सभी दैनिक जिंदगी में होने वाली कैलकुलेशन से परिचित है |

हम दैनिक जीवन में जोड़ (Addition), घटा (Subtraction), गुना (Multiplication), और भाग (Division) इत्यादि गणनाए तो करते रहते है | कुछ गणनाओं में कम समय लगता है जिन्हें Simple Calculation कहा जाता है | लेकिन कुछ गणनाएं अधिक समय ले लेती है जिन्हें Complex या Complicated  Calculation कहा जाता है | वहीँ पर Simple Calculation करने में कम समय लगता जबकि मुश्किल गणनाओं में ज्यादा समय लगता है | जैसे

Simple Calculation:

2+2 = 4, 4+4 =8, 8+8 = 16 etc.

Complex Calculation;

22= 16  

2x5x0.87645 = ?

आदि को Complex Calculation का उद्धाह्र्ण है |

लकिन जिस Computer का प्रयोग हम कर रहे है , वह पहले बनने वाले Computer से बहुत अलग है पहले बनने वाले  Computer में प्रयोग होने वाले System Software and  Application Software अब बनने वाले Computer में प्रयोग होने वाले System Software and  Application Software से काफी अलग है |

अब बनने वाले कंप्यूटर का प्रयोग भी पहले बनने वाले Computer के प्रयोग से काफी अलग है | हम कंप्यूटर के प्रयोग को दैनिक जीवन में भी महसूस कर रहे है | जैसे बैंक खातो में पैसे जमा करवाना हो तो हम कंप्यूटर का प्रयोग करते है| टेलीफोन के बिल से लेकर बिजली के बिल भी हम कंप्यूटर से ही भुक्तान करते है| इसके अलावा किसी बिज़नेस में प्रोसेस करने Share Marketing या मेडिकल में किसी रोग को Diagnose करना हो या

फिर मौसम का पूर्वानुमान लगाना हो तो हम कंप्यूटर  का प्रयोग करते है| लेकिन इसके अलावा भी कंप्यूटर बहुत से काम कर सकता है| इसके कार्य करने की स्पीड से हम तुलना कर सकते है की यह लोगो के लिए एक जादुई बक्सा है जो अलगअलग लोगो के लिए अलगअलग कार्य करता है | जेसे साधारण आदमी के लिए कंप्यूटर एक कैलकुलेशन है बाकी लोगो के लिए कंप्यूटर एक मशीन है |

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है |

उत्तर:

C  ==> Common

O ==> Operating

M ==> Machine

P ==> Particular

U ==> Used for

T ==> Technology

E ==> Education

R ==> Research

आइए कंप्यूटर के बारे में और ज्यादा जानते है | कंप्यूटर को हम दो भागो में बाँट सकते है | Hardware (हार्डवेयर) and Software (सॉफ्टवेर

Definition of Computer Hardware (कंप्यूटर हार्डवेयर की परिभाषा):

कंप्यूटर वह भाग जिसे छुआ जा सकता है | हार्डवेयर कहलाता है | जैसे:- कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर, पेन ड्राइव इत्यादि सब हार्डवेयर ही है |

Definition of Computer Software (कंप्यूटर सॉफ्टवेर की परिभाषा):

कंप्यूटर का वह भाग जिसे छुआ नहीं जा सकता सिर्फ देखा जा सकता है | सॉफ्टवेर कहलाता है | जैसे:- एप्लीकेशन सॉफ्टवेर और सिस्टम सॉफ्टवेर | सिस्टम सॉफ्टवेर या ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर ये विंडोज का ही दूसरा नाम है |

सिस्टम सॉफ्टवेर ( ऑपरेटिंग सिस्टम) को कंप्यूटर की आत्मा कहना अनुचित होगा क्यूंकि बिना ऑपरेटिंग सिस्टम ( विंडोज ) के कंप्यूटर को चला पाना संभव नहीं और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को किसी कंप्यूटर के हाथ व् पाँव कहना अनुचित नहीं होगा क्यूंकि बिना एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के कंप्यूटर में कोई भी कार्य कर पाना संभव नहीं | अंत विंडोज और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को एक दुसरे का पूरक है |

Computer Hardware:

Computer Hardware Devices - Definition of Computer
Computer Hardware Devices – Definition of Computer

Keyboard:

कीबोर्ड को कुंजी पटल कहा जाता है | जिसमे 101 से 104 तक बटन होते है | Keyboard का उपयोग कंप्यूटर में डाटा इंटर करने के लिए किया जाता है |

Mouse:

Mouse एक ऑप्टिकल input device है जिसका उपयोग भी Computer को इंस्ट्रक्शन देने के लिए किया जाता है | Mouse पर तीन बटन होते है | जिनको Left Click, Right Click और Scroll Button के नाम से जाना जाता है |

Joystick:

Joystick भी एक Input Device है | Joystick का इस्तेमाल Computer पर गेम खेलने के लिए किया जाता है |

Scanner:

Scanner भी एक optical Input Device है जिसका उपयोग digital data को Computer में फीड करने के लिए किया जाता है |

Light Pen:

Light Pen भी एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग भी कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन प्रदान करने के लिए किया जाता है | Light Pen एक लाइट डिटेक्टर डिवाइस है |

सॉफ्टवेर के नाम: Application Software & System Software

FacebookTwitterTelegram
Deepak Saharan
Deepak Saharanhttps://www.computertutorialslive.com
I am a Part time Blogger. I started my blogging profession in 2016 and till now I am working as freelancer in Blogging, Designing & Developing of Websites. Till the date I have completed almost 20 Websites on different topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments