Typing Course

Typing Course Free Typing Course

अगर आप भी Typing Course करना चाहते है तो Computer Tutorials Live आपके लिए लेकर आया है Free Computer Typing Course. अब आपने अपने पास भी Free Computer Typing Couse पा सकते है वो भी Free में | लेकिन Typing Course करने से पहले आपको Keyboard के बारे में जानकारी होनी चाहिए |

Keyboard एक इनपुट युक्ति है जिसका प्रयोग डाटा को Computer में इंटर करने के लिए किया जाता है | कीबोर्ड (Keyboard) कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस (Input Device) होता है। Keyboard को QWERTY Keyboard भी कहा जाता है |

क्यूंकि इसकी पहली लाइन में QWERTY कीज दी गयी होती है | इसकी सहायता से Computer में इनपुट (Input) के रूप में कंप्यूटर में डाटा और निर्देश (Instructions) जिनको टेक्स्ट (Text) और न्यूमेरिक (Numeric) डेटा के रूप में दर्ज किया जाता हैं। Keyboard टाइपराइटर (Typewriter) के जैसा ही होता है।

क्योंकि Keyboard के सभी अक्षर एक Typewriter के समान होते हैं |  इसमें शब्दों, संख्याएँ और विभिन्न प्रकार के प्रतीकों को कीज़ (Keys) दबाकर टाइप किया जा सकता है।

Keyboard को कंप्यूटर (Computer) से जोड़ने के लिए एक विशेष पोर्ट (Port) बनाया जाता है, जिसे PS/2 पोर्ट कहा जाता है, लेकिन आजकल USB कीबोर्ड (USB Keyboard) आते हैं, जिन्हें कंप्यूटर के USB (Universal Serial Port) पोर्ट में प्लग किया जाता है। कीबोर्ड में बहुत सी Key होती है | जिनका वर्णन नीचे किया गया है |

Keyboard Keys

Function Keys (फंक्शन कीज):

ये वो कीज होती है जो हमारे Computer में कोई विशेष तरह का कार्य करती है | इसलिए इनको Function Key कहा जाता है | इसमें आपको F1 से लेकर F12 तक कीज देखने को मिलती है |

Numeric Keys (नुमेरिक कीज):

ये वो कीज होती है जिनका प्रयोग हम नंबर को लिखने के लिए करते है | Computer के कीबोर्ड पर 0 से लेकर 9 तक नुमेरिक कीज होती है |

Alphabetic Keys (अल्फाबेटिक कीज):

आपके Computer के Keyboard पर A से लेकर Z तक कुछ कीज दी गयी होती है इनको Alphabetic Key कहा जाता है | इन Keys का प्रयोग Computer में टेक्स्ट, या कोड इंटर करने के लिए किया जाता है |

Combination Keys (कॉम्बिनेशन कीज):

ये वो कीज होती है जिनका संयोजन दबाने से उत्त्पन्न हुए संकेत से हमारा कंप्यूटर को विशेष प्रकार का कार्य करता है | उनको Combination Keys कहा जाता है | जैसे Alt, Ctrl और Shift ये सभी key कॉम्बिनेशन कीज कहलाती है |

Toggle Keys (टॉगल कीज):

ये वो कीज होती है जिनको ऑन या ऑफ किया जा सकता है | वो कीज Toggle Keys कहलाती है | जैसे Caps Lock, Scroll Lock, Num Lock.

Caps Lock का प्रयोग इंग्लिश के सभी अल्फाबेट को कैपिटल (बड़े) अक्षरों में लिखने के लिए किया जाता है | Num Lock का प्रयोग कीबोर्ड के राईट हैण्ड साइड दी गयी नुम्बेरिक कीज (कैलकुलेटर कीज) का प्रयोग करने के लिए किया जाता है | Scroll Lock Key का प्रयोग स्क्रीन को ऊपर नीचे खिसकने से रोकने के लिए किया जाता है |

Symbolic Keys (सिंबॉलिक कीज):

इनका प्रयोग किसी विशेष तरह के चिन्ह को आपके डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट करने या किसी गणितीय समीकरण को हल करने के लिए किया जाता है | यहाँ आपको निम्नलिखित चिन्ह देखने को मिलते है ~, !, @, #, $, %, ^, &, *, ( ), -, _, +, =, { }, [ ], ;, : “, इत्यादि |

अगर आप Typing सीखना चाहते है तो नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करना होगा |

Typing Couse Home Row Practice:

हमारे QWERTY type के Keyboard पर बीच में दी गई लाइन को Home Row कहा जाता है | इस Row में 13 बटन्स होते है | जिनका अलग अलग महत्व होता है | Home Row के शुरू में Caps Lock और अंत में Enter Key होती है |

इनके बीच में 11 Key बच जाती है जिनका प्रयोग हम टाइपिंग में करते है | तो अब हम Chapter -1 Typing Course में आप Typing की पहली Home Row के बारे में जानेंगे | अगर आप Basic Computer कोर्स करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Typing Course Chapterwise

Lesson-1

  1. Introduction of Keyboard
  2. Lesson-1.1
  3. Lesson-1.2
  4. Lesson-1.3
  5. Lesson-1.4
  6. Lesson-1.5
  7. Lesson-1.6

Typing Couse
Basic Computer Course

Computer Online Quiz
1. Microsoft Office 2003 Quiz-1
2. Microsoft Office 2003 Quiz-2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here